वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से निकला धुआं, रुक गई मोदी की विकास ट्रेन – अखिलेश यादव

वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से निकला धुआं, रुक गई मोदी की विकास ट्रेन - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 17 फरवरी 2019 की दोपहर ट्वीट कर कहा कि ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के उद्घाटन के बाद ट्रेन से धुआं निकला, कोच में पावर फेयलीयर हुआ, ब्रेक फंस गए और ट्रेन ही रुक गई। वंदे भारत एक्सप्रेस की कहानी देश के विकास की कहानी है। किसान आक्रोशित है, युवा बेरोजगार है, सुरक्षा व्यवस्था नाकाम है और देश की अर्थव्यवस्था ठप हो गई है।’

हम आप को बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बिच चल रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च होने के एक दिन बाद ही इसमे तमाम खराबी आ गई। जिसके चलते ट्रेन को आगरा मंडल के टूंडला में रोका गया। इसमें सफर कर रहे लोगों को अन्य ट्रेन से आगे के लिए रवाना किया गया।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.