पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के VC ने छात्रों से कहा- झगड़ा हो तो रोते हुए मत आना, कत्ल कर देना

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के VC ने छात्रों से कहा- झगड़ा हो तो रोते हुए मत आना, कत्ल कर देना

लखनऊ: जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजा राम यादव एक वीडियो में छात्रों को विवादास्पद सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। वाइस चांसलर यादव छात्रों को सलाह देते हुए कह रहे है कि अगर आपका किसी से झगड़ा हो जाए तो उसका कत्ल कर देना, उसके बाद हम देख लेंगे। वाइस चांसलर यादव गाजीपुर में एक समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी यह वीडियो देखा जा सकता है जिसमे यादव कह हैं कि, ‘अगर आप पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं तो मेरे पास रोते हुए कभी मत आना। एक बात बता देता हूं. अगर आपका किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना। बस चले तो कत्ल कर देना, बाद में हम देख लेंगे। युवा छात्र वही होता है जो पर्वत की चट्टानों में पैर मारता है तो पानी की धार निकलती है। उसी को छात्र कहते हैं। छात्र अपने जीवन में संकल्प लेता है, उसको अपनी आंखों से पूरा करता है। उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं।’

सोशल मीडिया पर उनके इस भाषण का वीडियो बहोत तेजी से वायरल हो रहा है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.