विश्व हिंदू परिषद पर भारी ​शिवसेना

विश्व हिंदू परिषद पर भारी ​शिवसेना

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर रविवार को हुआ विश्व हिंदू परिषद का शक्ति प्रदर्शन एक बार फिर फुस निकला न विश्व हिंदू परिषद के दावे के मुताबिक दो लाख लोग न तो इकट्ठे कर पाई और न ही वो बीजेपी के इस हिंदू विधानसभा क्षेत्र में कोई नया संदेश दे पाई.  शिवसेना का वहां होना विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के लिए ज़्यादा बुरा रहा. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले आकर सभी का ध्यान अपनी तरफ़ खींच लिया था . जबकि उनके समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के 50 हजार समर्थकों के दसवें हिस्से के बराबर ही आयोध्या आए हुए थे. फिर भी विश्व हिंदू परिषद के पुराने नारे फूस साबित रहा  ”राम लला हम आए हैं, मंदिर यहीं बनाएंगे”

उद्धव ठाकरे का नया नारा ”हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार” लोगों की ज़ुबां पर ज़्यादा छा गया. अयोध्या में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को राम मंदिर निर्माण की तारीख बताने की चेतावनी दे डाली. और उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ”केवल 56 इंच का सीना होना काफ़ी नहीं है, उसके अंदर एक दिल भी होना चाहिए, जिसमें एक मर्द जीता हो” ये चेतावनी विश्व हिंदू परिषद उस भीड़ को ज़्यादा रास आई जो इस उम्मीद से राज्य के कोने-कोने से आई थी कि विश्व हिंदू परिषद अब कुछ ठोस करेगी.

Spread the love
Vinay Kumar: