मोदी सरकार पर वार, उद्धव बोले-आजकल तो चौकीदार ही चोर है

मोदी सरकार पर वार, उद्धव बोले-आजकल तो चौकीदार ही चोर है

लखनऊ: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को पंढरपुर में महासभा की। अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना आक्रामक हो गई है। सेना ने इसमें 5 लाख शिवसैनिकों के जुटने का दावा किया। महासभा के लिए पंढरपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। महासभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ठाकरे ने कहा कि अभी हाल में प्रधानमंत्री महाराष्ट्र आए और कई वायदे किए। इनमें प्रदेश को 8 हजार करोड़ देने की भी बात की लेकिन अबतक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया।
ठाकरे ने कहा ‘हमारे प्रधानमंत्री अक्सर विदेश दौरे पर रहते हैं। प्रधानमंत्री एकबार इस पावन जगह पर आएं तो उनके सारे पाप धुल जाएंगे। मोदी सरकार ने आर्मी के जवानों का वेतन नहीं बढ़ाया लेकिन राफेलजैसे भ्रष्ट सौदे करने में जरा भी हिचक नहीं किया।’

राम मंदिर मुद्दे पर शिवसेना प्रमुख ने कहा ‘केंद्र सरकार राम मंदिर के मसले पर कुंभकर्ण की नींद सो रही है लेकिन जनता इस बार उसे जगा देगी। हम जल्द ही वाराणसी जाएंगे और राम मंदिर निर्माण का आंदोलन तेजकरेंगे।’
विधानसभा चुनावों में हार पर चुटकी लेते हुए ठाकरे ने कहा ‘पांच राज्यों में हार इस बात का इशारा है कि वहां अब राष्ट्रीय पार्टियां काम नहीं आएंगी। उन्हें विदेश घूमने की बजाय यहां आना चाहिए और सूखे की मार देखनी चाहिए। आप तो जानते ही हैं कि चौकीदार भी आजकल चोरी में शामिल हैं।’

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.