जब नाकाम पुलिस होती है तो बदनाम सरकार होती है- नीतीश कुमार

जब नाकाम पुलिस होती है तो बदनाम सरकार होती है- नीतीश कुमार

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना है, लेकिन जब पुलिस वाले अपराधी को नहीं पकड़ पाते तो तब सरकार बदनाम होती है। उन्होंने बिहार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कहा कि लोगों का भरोसा बनाए रखना आप लोगों की जिम्मेवारी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काम ऐसा कीजिए कि किसी भी अपराधी को ये न लगे कि हम बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों के जिम्मे जो काम है वो हम लोग कर रहे हैं, लेकिन कम से कम आप बिहार के लोगों की चिंता कीजिए।

कानून का राज हर हाल में बहाल रहे इसको सदैव फोकस में रखिए। नीतीश ने कहा कि अब स्थितियां और परिस्थिति दोनों बदल गई हैं। जब हम लोगों को जिम्मेवारी मिली थी तब अपराधियों के पास एके-47 हुआ करता था और पुलिस के पास 3.3 का रायफल होता था
उन्होंने कहा कि झारखंड के बंटवारे के बाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बिहार से अलग हो गया था। जब हमें जिम्मेवारी मिली तभी हमने यह तय किया था कि जल्द ही बिहार को अपना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर दूंगा।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.