जब पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो राम का मंदिर क्यों नहीं-आरएसएस

जब पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो राम का मंदिर क्यों नहीं-आरएसएस

RSS: भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरएसएस ने रविवार को सवाल उठाया कि जब गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून पारित क्यों नहीं हो सकता।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने एक अलग पीठ का गठन किया है जो अयोध्या भूमि मालिकाना हक मामले की सुनवाई कर रही है, लेकिन इस लंबित मुद्दे पर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।

संघ के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले ने सवाल किया, ‘‘अगर गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर सरदार पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कोई कानून पारित क्यों नहीं हो सकता?’’

उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद और कुछ क्षेत्रीय धार्मिक संगठनों द्वारा आयेाजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे , जिसका आयोजन राम मंदिर के यथाशीघ्र निर्माण के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किया गया था।

Spread the love
Vinay Kumar: