“अच्छे दिन आएंगे” नारा क्यों छोड़ दिया ? – अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया की भारतीय जनता पार्टी ने “अच्छे दिन आएंगे” नारा क्यों छोड़ दिया?

ये भी जाने….चीन ने POK को बताया भारत का हिस्सा

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए हुए कहा की “विकास पूछ रहा है: प्रधान जी कभी जनता की बात करेंगे या नही ? वो कभी विपक्ष की बात करते है या कभी दुश्मन की या कभी मन की। इन सभी के नाम पर वो ताली पीटके नाटक करते है,लेकिन कभी अपने काम पर ताली क्यों नही पीटते है? इस बार उन्होंने अच्छे दिन का नारा क्यों त्याग दिया?”

साथ ही अखिलेश यादव जी ने दूसरे ट्वीट करते हुए कहा की लोगो में “THE AVENGERS ENDGAME” फ़िल्म को लेकर लोगो में जोरदार बुखार चढ़ा है।

ट्विटर पर उनका यह पोस्ट भी चर्चा में है जिसमे उन्होंने कहा की राजनीतिक पार्टी भी एन्डगेम से खुद को नही बचा पाएगी ।पिछले पांच साल में भाजपा ने लोकतंत्र के हर स्तम्भ को बर्बाद कर दिया है। महागठबंधन सरकार आ रही है। अब एन्डगेम शुरु हो चुका है।

और भी पढ़े…..भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड के सुपर स्टार 

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.