BJP मुख्यालय पर इतना सन्नाटा क्यों है ?

BJP मुख्यालय पर इतना सन्नाटा क्यों है

दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों से बीजेपी मायूस है। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि यहां कुछ मीडियाकर्मी जरूर मौजूद हैं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा। खैर जो चुनाव जीते हैं, उनको मेरी तरफ से बधाई है।

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बने तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि जो इन राज्यों के रुझान आ रहा है अभी तक वह सिर्फ रुझान है, लेकिन हमारी ही सरकार बनेगी।

रुझानों पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि इसे कांग्रेस की जीत कहना गलत होगा, लेकिन यह लोगों का गुस्सा है। अब बीजेपी को आत्ममंथन करने की जरूरत है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.