योगी आदित्यनाथ सबसे अयोग्य मुख्यमंत्री – हाफिज गांधी

योगी आदित्यनाथ सबसे अयोग्य मुख्यमंत्री - हाफिज गांधी

लखनऊ: बुलंदशहर की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। सपा ने योगी आदित्यनाथ को ‘सबसे अयोग्य मुख्यमंत्री’ बताते हुए उन पर उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

सपा प्रवक्ता अब्दुल हाफिज गांधी ने कहा कि दिख रहा है कि मुख्यमंत्री एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक व्यक्ति के मारे जाने की घटना को कितनी संवेदनहीनता के साथ ले रहे हैं। सपा नेता ने कहा, “मुख्यमंत्री 2019 लोकसभा चुनावों से पहले राज्य में स्पष्टता के साथ ध्रुवीकरण कर रहे हैं। ऊपर से ही यह स्पष्ट आदेश है कि भाजपा कैडर, इससे जुड़े संगठन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों को कानून अपने हाथों में लेने के बावजूद भी कोई हानि नहीं पहुंचाई जाएगी”।

सपा प्रवक्ता ने कहा, “विकास की बातें और ‘सबका साथ-सबका विकास’ जैसे नारे खोखले हैं और इस सरकार का एजेंडा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और समाज को धर्म के आधार पर बांटना है”। राज्य सरकार को बजरंग दल के जिला समन्वयक योगेश राज को गिरफ्तार करने में असफल रहने पर चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि योगेश ने गोकशी के नाम पर न सिर्फ अफरा-तफरी मचाई बल्कि हिंसा के लिए लोगों को उकसाया।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.