आरती संग्रह – Aarti Sangrah

aarti-sangrah

हिन्दू देवी देवताओ की आरती, सुबह शाम की पूजा हो या किसी विशेष दिन की पूजा बिना आरती और मंत्रो की अधूरी रहती है। आरती एक तरह के गीत है जो श्रद्धालु भगवान के प्रति कृत्यग्यता और उनका गुणगान करने के लिये गाते है

पूजा अनुष्ठान में आरती गाना देवी-देवता या अपने आराध्य, अपने ईष्ट देवता की उपासना की एक विधि है। आरती के दौरान श्रद्धालु/भक्तजन गाने के साथ साथ आरती की विशेष थाली सजाकर अपने आराध्य देव के सामने घुमाते हैं। मंदिरों में पूजा के दौरना भी आरती गए जाती है। इसी पूजा अनुष्ठान की प्रक्रिया को सांय की पूजा के बाद भी दोहराया जाता है।

Get Janam Kundali report by date of birth, place and time.

धार्मिक मान्यता है कि आरती करने वाले ही नहीं बल्कि आरती में शामिल होने वाले भी प्रभु की कृपा के पत्र होते है। इसलिये हिन्दू धर्म के माने वाले सुबह शाम की मंदिरो की आरती में शामिल होने को पुण्य का काम समझते है और लोग इसका फल भी पाते है। मंदिरों में आरती तो तो पूरे जोश और मन के साथ की जाती है। कई मंदिरो और धार्मिक स्थलों पर तो आरती देखने लायक होती है। महाकाल हो या बनारस के घाट या हरिद्वार, या फिर मां वैष्णों का दरबार यहां की आरती में लोग शामिल होकर अपने आप को भाग्यशाली मानते है। तमिल में आरती पूजा को ही दीप आराधनई कहा जाता है।

आरती करने का तरीका

आरती करने के लिये आप का मन विचार और शरीर स्वच्छ होना चाहिये आप भगवान के प्रति अटूट विश्वास रखे अर्थात पूरे समर्पण भाव के साथ आरती करे तभी आप को आरती का पुण्य प्राप्त होता है। माना जाता है कि भक्त इस समय अपने अंतर्मन से प्रभु का ध्यान करते है इसलिये इसे पंचारती भी कहा जाता है। इसमें अपने के शरीर के पांचों भाग मस्तिष्क, हृद्य, कंधे, हाथ व घुटने यानि साष्टांग होकर आरती करे।

Aarti Sangrah in Hindi

विभिन्न देवी-देवताओं की आरती लिरिक्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों में, साथ ही आप आरती का ऑडियो, वीडियो, फोटो, पीडीऍफ़ फाइल फ्री में डाउनलोड करे।

ॐ जय जगदीश हरे

श्री गणेशजी की आरती – Jai Ganesh Jai Ganesh Jai Ganesh Devi

आरती गजबदन विनायक

आरती श्री गणपति जी

आरती श्री हनुमानजी

आरती श्री रामचन्द्रजी

श्री रामायणजी की आरती

शिवजी की आरती

आरती श्री सत्यनारायणजी

आरती श्री सूर्य जी

श्री पुरुषोत्तम देव की आरती

शनिदेव की आरती

श्री नरसिंह भगवान की आरती

आरती श्री गोवर्धन महाराज की

श्री चित्रगुप्त जी की आरती

जय अम्बे जी की आरती

आरती श्री अम्बा जी

श्री कृष्ण जी की आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती श्री दुर्गाजी

आरती युगलकिशोर की

आरती कुंजबिहारी की

श्री बाँकेबिहारी की आरती

आरती श्री लक्ष्मी जी

आरती श्री वैष्णो देवी

आरती श्री गंगा जी

आरती अहोई माता की

एकादशी माता की आरती

श्री पार्वती माता जी की आरती

आरती ललिता माता की

श्री तुलसी जी की आरती

गायत्री माता आरती

श्री खाटू श्यामजी की आरती

शीतला माता आरती 

सरस्वती मां की आरती

रविवार आरती

मंगलवार आरती

बुधवार आरती

गुरुवार आरती

शुक्रवार आरती

शनिवार आरती

Spread the love