Anmol Vachan – अनमोल वचन, महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Anmol Vachan in Hindi

आज का सुविचार | Life quotes, Quotes, Thoughts in hindi. आज का विचार, आज का सुविचार इन हिंदी, aaj ka suvichar latest. jane aaj ka सुविचार kya hai. aaj ka suvichar in hindi
for whatsapp. aaj ka suvichar latest Good Morning.

सर्वश्रेष्ठ सुविचार

आज के दिन की सुरवात करे कुछ अच्छा पढ़ के… आज की न्यूज़ की खबरों के साथ जीवन में कुछ सीखा देने वाले बातो पर गौर करे,
हम लाये है आप के लिये कुछ बेस्ट अनमोल वचन जो देने आप को जीवन जीने और परोपकार करने की सिख..

हमसे जुड़े और पाए हर दिन एक नया अनमोल वचन जो बदल देगा आप का जीवन और सोचने का तरीका,
जीवन को जीना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिये बल्कि जीवन में कुछ अच्छा करने का भी जिससे दुसरो को खुसी प्राप्त हो सकते.

आज से रोज करे हनुमान चालीसा का पाठ

आप अपने विचारो को उत्तम बनायेगे तो औरो के लिये आप एक अच्छा उदाहरण सिद्ध कर पायगे. और आप अपने आस पास के वातावरण में अपने विचारो से सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार करे.

आज का अनमोल वचन

अनमोल वचन महान लोगो के कहें वाकया है जो की उन्होंने अपने अनुभव के हिसाब से बताये. अनमोल वचन बहुत ही सीधे और कुछ अनमोल वचन बहुत ही गहरे है तो आप को उनको सही तरीके से समझना होगा

आज का अनमोल वचन में हम आप को 10 , 20 वाक्यों में समझ रहे है लकिन समय के साथ हम्म इन अनमोल लाइन को बढ़ाते रहेंगे

कुछ महत्व पूर्ण अनमोल वचन जो आप की सोच को बदल देंगे. Hindi Suvichar – Anmol Vachan Simple Quotes.

देखे भगवान श्रीकृष्ण के अनमोल विचार

Best Aaj ka Anmol Vachan in Hindi me

Saflta ke liyea suvichar

1.करतकरत अभ्यास के जड़मति होत सुजान

2.समय, खाली जेब, झूठा प्रेम, भूखा पेट इंसान को बहुत कुछ सीखा के जाता है. जो किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं सिखाया जाता है

3.खुद में वो बदलाव करे जो आप लोगो में देखना चाहते हैं। जैसे की स्वच्छ भारत के लिये पहले आप को बहार कचरा फैलाना रूकना होगा

4. खुद को जानना या समझना चाहते है तो आज से ही खुद को परोपकार में लगा दो

5.लक्ष्य बड़ा हो तो असफलताओ से नहीं डरे क्योंकी बढ़ी खाई को छोटी छलांग से पार नहीं कर सकते

6. हर कोई अपने विचारो का गुलाम है वो वही बनता है जैसे उसके विचार होते है

7. प्रेम से आप बिना लड़े बिना किसी को हराये आप पूरी दुनिया जीत सकते हो

8. बदले की भावना नुकसान और फिर नुकसान ही देती है

भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं।

9. बुद्धिमान व्यक्ति दूसरों की गलती से सीखता है

10. जीतता वही है जो मेहनत करता है। चाहे फिर कितनी असफलता ही हाथ क्यों नहीं आ रही हो। क्योंकी क्या पता भगवान आप की परीक्षा ले रहा हो आप के धैर्य की आप के दर्जन निश्चय की ।

सुविचार – Good Thoughts

  • हमेसा ध्यान रखो जो आप कर रहे हो और जितना कर रहे हो। पुरे विश्वास के साथ करो।
  • अपने सपनो का पीछा करो और पूरा करो नहीं तो आप को किसी और के सपने पुरे करने होंगे।
  • अपने से बड़ो का संम्मान करो। तो ये दुनिया तुम्हारा संम्मान करेगी।
  • दिन हो रात हो आप अपने लक्ष्य को याद रखो कुछ कर नहीं रहे हो तो सोचो। क्योंकी यही सोच तुम्हे अपने मुकाम तक ले जाएगी।

Motivational Quotes Suvichar

  1. असफलता वह मसाला है जो सफलता का स्वाद देता है।
  2. असफलता का मतलब ये नहीं है की आप में काबलियत नहीं है बल्कि ये बताती है की तुम में ही काबलियत है सफलता को पाने की।
  3. जीवन में पाने को बहुत कुछ है लेकिन इस भाग दौड़ में संतोष खो मत देना नहीं तो जो चाहते हो वो पा के भी ख़ुश नहीं रह पाओगे ।

पहले विचार – सपने देखे, प्लान करे
फिर काम – अपना कर्म करे
उसके बाद सफलता – आप अपने मजिल तक ऐसे पहुँचेगे  www.theglobalkaka.com

दुनिया बुरी है, मतलबी है, तो होने दो,
बस आप अपनों के लिए अच्छे और सच्चे बनो,
ईश्वर आपका कभी बुरा नहीं करेगा…

महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

अपनी जिंदगी के किसी भी
दिन को मत कोसना
क्योंकि अच्छा दिन खुशियाँ लाता है
और बुरा दिन अनुभव
एक सफल जिंदगी के लिए
दोनों जरूरी होते है।

  • जीवन में असफलताओ से मत डरो उनसे लड़ो, उनको परास्त करो तभी तुम सफलता के कभी साबित होंगे। अन्यथा सफलता पा के भी एक दिन हर जाओगे।
  • जब समय मिले तभी से अपने सपनो को पूरा करने में लगा जाओ, पीछे नहीं हटो, ये जंग है तुम्हारे सपनो की इसके कमांडर और सैनिक तुम ही हो।
  • हर रोज एक ही सपना देखो जब तक वो हकीकत न बन जाये।

Spread the love
Ritu Raj:

This website uses cookies.