अपरा एकादशी व्रत, पौराणिक कथा और शुभ मुहूर्त

अपरा एकादशी व्रत, पौराणिक कथा और शुभ मुहूर्त 

Apara Ekadashi 2021 : अपरा एकादशी (Apara Ekadashi ) हिन्दुओ का बड़ा महत्‍वपूर्ण व्रत है। हिन्‍दू पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार यह माना  जाता है की अपरा एकादशी के व्रत का पुण्‍य अपार होता है और व्रत करने वाली महिला के सारे पाप नष्‍ट हो जाते हैं। पद्म पुराण के अनुसार इस एकादशी (Ekadashi)  का व्रत करने से मुनष्‍य भवसागर तर जाता है और उसे प्रेत योनि के कष्‍ट नहीं भुगतने पड़ते। कहते हैं जो विधि पूर्वक अपरा एकादशी का व्रत (kab hai Apara Ekadashi Vrat) करता है उसके सभी कष्‍ट दूर हो जाते हैं और उसे सुख, समृद्धि और सौभाग्‍य की प्राप्‍ति होती है।  पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से न सिर्फ भगवान विष्‍णु बल्‍कि माता लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होती हैं और भक्‍त का घर धन-धान्‍य से भर देती हैं।

अपरा एकादशी तिथि और शुभ मुहूर्त ( Apara ekadashi shubh muhurt 2021)
एकादशी तिथि प्रारंभ:
 17 मई 2020 को दोपहर 12 बजकर 42 मिनट से
एकादशी  तिथि सामाप्‍त: 18 मई 2020 को दोपहर 03 बजकर 8 मिनट तक
पारण का समय: 19 मई 2020 को सुबह 5 बजकर 28 मिनट से सुबह 8 बजकर 12 मिनट तक

Ekadashi Mata Ki Aarti om jai ekasasi mata lyrics in Hindi ( एकादशी माता की आरती )

जाने कब है अपरा एकादशी ?

सबसे हिन्‍दू पंचांग ( Hindu Panchang ) के अनुसार ज्‍येष्‍ठ मास कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर ( Gregorian calendar ) के मुताबिक अपरा एकादशी हर साल मई या जून महीने में आती है।  इस बार अपरा एकादशी 18 मई 2020 को है।

ॐ जय जगदीश हरे

श्री गणेशजी की आरती – Jai Ganesh Jai Ganesh Jai Ganesh Devi

क्या है अपरा एकादशी का महत्‍व

अपरा एकादशी का पुण्‍य अपार है  कहते हैं कि इस एकादशी का व्रत करने से व्‍यक्ति के सभी पाप नष्‍ट हो जाते हैं और वह भवसागर को पार हो जाता है। इतना ही नहीं लोगो की मान्‍यता है कि इस दिन ‘विष्‍णुसहस्त्रानम्’ का पाठ करे से सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्‍णु की विशेष कृपा बरसती है। जो लोग एकादशी का व्रत नहीं कर रहे हैं उन्‍हें भी इस दिन भगवान विष्‍णु का पूजन करना चाहिए और चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।

कैसे करे अपरा एकादशी की पूजन

 1 . एकादशी से एक दिन पूर्व ही व्रत के नियमों का पालन करें.
 2. अपरा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की साफ-सफाई करें.
 3. इसके बाद स्‍नान करने के बाद स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें व्रत का संकल्‍प लें.
 4. अब घर के मंदिर में भगवान विष्‍णु और बलराम की प्रतिमा, फोटो या कैलेंडर के सामने दीपक जलाएं.
 5.  इसके बाद विष्‍णु की प्रतिमा को अक्षत, फूल, मौसमी फल, नारियल और मेवे चढ़ाएं.
 6. विष्‍णु की पूजा करते वक्‍त तुलसी के पत्ते अवश्‍य रखें.
 7. इसके बाद धूप दिखाकर श्री हरि विष्‍णु की आरती उतारें.
 8. अब सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
 9. एकादशी की कथा सुनें या सुनाएं.
10. व्रत के दिन निर्जला व्रत करें.
11. शाम के समय तुलसी के पास गाय के घी का एक दीपक जलाएं .
12. रात के समय सोना नहीं चाहिए. भगवान का भजन-कीर्तन करना चाहिए.
13. अगले दिन पारण के समय किसी ब्राह्मण या गरीब को यथाशक्ति भोजन कराए और दक्षिणा देकर विदा करें.
20. इसके बाद अन्‍न और जल ग्रहण कर व्रत का पारण करें.

अपरा एकादशी व्रत पौराणिक कथा

अपरा एकादशी को लेकर बहुत सारी पौराणिक कथाएं हैं।  एक कथा के अनुसार किसी राज्य में महीध्वज नाम का एक बहुत ही धर्मात्मा राजा था। राजा महीध्वज जितना नेक था उसका छोटा भाई वज्रध्वज उतना ही पापी था।  वज्रध्वज महीध्वज से द्वेष करता था और उसे मारने के षड्यंत्र रचता रहता था। एक बार वह अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता है और महीध्वज को मारकर उसे जंगल में फिंकवा देता है और खुद राज करने लगता है।  अब असामयिक मृत्यु के कारण महीध्वज को प्रेत का जीवन जीना पड़ता है।  वह पीपल के पेड़ पर रहने लगता है।  उसकी मृत्यु के पश्चात राज्य में उसके दुराचारी भाई से तो प्रजा दुखी थी ही साथ ही अब महीध्वज भी प्रेत बनकर आने जाने वाले को दुख पंहुचाते।  लेकिन उसके पुण्यकर्मों का सौभाग्य कहिए कि उधर से एक पंहुचे हुए ऋषि गुजर रहे थे। उन्हें आभास हुआ कि कोई प्रेत उन्हें तंग करने का प्रयास कर रहा है।  अपने तपोबल से उन्होंने उसे देख लिया और उसका भविष्य सुधारने का जतन सोचने लगे।  सर्वप्रथम उन्होंने प्रेत को पकड़कर उसे अच्छाई का पाठ पढ़ाया फिर उसके मोक्ष के लिए स्वयं ही अपरा एकादशी का व्रत रखा और संकल्प लेकर अपने व्रत का पुण्य प्रेत को दान कर दिया। इस प्रकार उसे प्रेत जीवन से मुक्ति मिली और बैकुंठ गमन कर गया।

इतना ही नहीं एक अन्य कथा के अनुसार एक बार एक राजा ने अपने राज्य में एक बहुत ही मनमोहक उद्यान तैयार करवाया।  इस उद्यान में इतने मनोहर पुष्प लगते कि देवता भी आकर्षित हुए बिना नहीं रह सके और वे उद्यान से पुष्प चुराकर ले जाते। राजा चोरी से परेशान, लगातार विरान होते उद्यान को बचाने के सारे प्रयास विफल नजर आ रहे थे।  अब राजपुरोहितों को याद किया गया। सभी ने अंदाज लगाया कि है तो किसी दैविय शक्ति का काम किसी इंसान की हिम्मत तो नहीं हो सकती उन्होंने सुझाव दिया कि भगवान श्री हरि के चरणों में जो पुष्प हम अर्पित करते हैं उन्हें उद्यान के चारों और डाल दिया जाएं।  देखते हैं बात बनती है या नहीं।

देवता और अप्सराएं नित्य की तरह आए लेकिन दुर्भाग्य से एक अप्सरा का पैर भगवान विष्णु को अर्पित किये पुष्प पर पड़ गया जिससे उसके समस्त पुण्य समाप्त हो गए और वह अन्य साथियों के साथ उड़ान न भर सकी। सुबह होते ही इस अद्वितीय युवती को देखकर राजा को खबर की गई। राजा भी देखते ही सब भूल कर मुग्ध हो गए। अप्सरा ने अपना अपराध कुबूल करते हुए सारा वृतांत कह सुनाया और अपने किए पर पश्चाताप किया। तब राजा ने कहा कि हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं। तब उसने कहा कि यदि आपकी प्रजा में से कोई भी ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी का उपवास रखकर उसका पुण्य मुझे दान कर दे तो मैं वापस लौट सकती हूं।

राजा ने प्रजा में घोषणा करवा दी ईनाम की रकम भी तय कर दी, लेकिन कोई उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। राजा पुरस्कार की राशि बढाते-बढ़ाते आधा राज्य तक देने पर आ गया लेकिन कोई सामने नहीं आया। किसी ने एकादशी व्रत के बारे में तब तक सुना भी नहीं था। परेशान अप्सरा ने चित्रगुप्त को याद किया तब अपने बही खाते से देखकर जानकारी दी कि इस नगर में एक सेठानी से अंजाने में एकादशी का व्रत हुआ है यदि वह संकल्प लेकर व्रत का पुण्य तुम्हें दान कर दे तो बात बन सकती है।  उसने राजा को यह बात बता दी।

राजा ने ससम्मान सेठ-सेठानी को बुलाया। पुरोहितों द्वारा संकल्प करवाकर सेठानी ने अपने व्रत का पुण्य उसे दान में दे दिया, जिससे अप्सरा राजा व प्रजा का धन्यवाद कर स्वर्गलौट गई।  वहीं अपने वादे के मुताबिक सेठ-सेठानी को राजा ने आधा राज्य दे दिया।  राजा अब तक एकादशी के महत्व को समझ चुका था उसने आठ से लेकर अस्सी साल तक राजपरिवार सहित राज्य के सभी स्त्री-पुरुषों के लिए वर्ष की प्रत्येक एकादशी का उपवास अनिवार्य कर दिया।

Spread the love
Vinay Kumar: