Chota Char Dham Uttrakhand

छोटा चार धाम या छोटा चार धाम एक शब्द है, जिसका उपयोग उत्तराखंड के चार पवित्र मंदिरों या तीर्थस्थलों के लिए किया जाता है, जिनका नाम क्रमशः उत्तराखंड में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ है। हिंदू धर्म में, ‘चार धाम यात्रा’ भारत के चार सबसे पूजनीय मंदिरों की एक पवित्र यात्रा है, जिसमें बद्रीनाथ, द्वारका, पुरी और रामेश्वरम शामिल हैं, लेकिन ‘छोटा चार धाम यात्रा’ का सर्किट मुख्य चार धाम यात्रा से अलग है और केवल स्थित है उत्तराखंड में

ये चार मंदिर उत्तराखंड की चार अलग-अलग दिशाओं में स्थित हैं और विभिन्न देवी-देवताओं को समर्पित हैं। हिंदू धर्म में अपने अत्यधिक महत्व के कारण, दुनिया भर से भक्त उत्तराखंड में इन मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम भी भारत की सबसे पूजनीय, पवित्र और पवित्र नदियों यानि गंगा और यमुना का उद्गम स्थल हैं। केदारनाथ धाम भगवान शिव को समर्पित है, जो शिव के 12 ज्योतिर्लिंग का भी हिस्सा है और अंतिम धाम बद्रीनाथ शिव के भगवान विष्णु को समर्पित है।

छोटा चार धाम

  1. यमुनोत्री
  2. गंगोत्री
  3. केदारनाथ
  4. बद्रीनाथ
Spread the love
Ritu Raj:

This website uses cookies.