Hanuman ji ki aarti lyrics

हनुमान जी की आरती

हनुमान जी की आरती के बोल हिंदी और अंग्रेजी में हनुमान की पूजा के बाद आरती ज़रूर करे आरती में हनुमान की शक्तियों और उनके द्वारा किया गए कार्यो का वर्णन है साथ हम सभी मानव जीव को प्रभु की भक्ति कर के अपने जीवन को सफल बनाने का सन्देश है

जाने कब है हनुमान जयंती

Here you can get hanuman ji ki aarti in MP3, Vidoe, PDF, Photo Free Download

पढ़े हनुमान जी का स्तुति मंत्र

हनुमान जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके॥

अंजनि पुत्र महा बलदाई। सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥

दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारि सिया सुधि लाए॥

लंका सो कोट समुद्र-सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई॥

लंका जारि असुर संहारे। सियारामजी के काज सवारे॥

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आनि संजीवन प्राण उबारे॥

पैठि पाताल तोरि जम-कारे। अहिरावण की भुजा उखारे॥

बाएं भुजा असुरदल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे॥

सुर नर मुनि आरती उतारें। जय जय जय हनुमान उचारें॥

कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई॥

जो हनुमानजी की आरती गावे। बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

 

Spread the love
Ritu Raj:

This website uses cookies.