Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi – शायरी जो आप में जोश भर दे। मोटिवेशनल शायरी हिंदी में आप के जीवन को बदलने वाली दिल की गहराईयो से निकली शायरी। जब आपका मन करे तब यह आप आकर पढ़े मोटिवेशनल शायरी। प्रेरक विचार वाली हिंदी में प्रेरक शायरी (Motivational Shayari in Hindi with Inspirational Thoughts).

आपके जीवन में जोश भर देने वाली बातें हिंदी में मोटिवेशनल कोट्स और स्टेटस.

Best Motivational Shayari in Hindi

  • लाख दुनिया मजे ले मगर मेरी कोशिशें भी रास्ता बना लेती है
  • ये ज़िंदगी थोड़ा आहिस्ता चल, मिल ही जाएगी मंजिल थोड़ा आहिस्ता चल,
    एक अंधी दौड़ है किस को कुछ पता नहीं, कोई किस राह पर सही कोई किस राह पर सही
  • मुसीबत में भी मुस्कुराओ क्या गम है, जीवन में किसके टेंशन कम है,
    अच्छा बुरा सब भ्रम है, जिंदगी का नाम तो कभी खुशी कभी गम है।
  • कोई खुशियों की चाह में न सोया, कोई दुखों की पनाह में न सोया,
    अजीब दस्तूर हैं “ज़िंदगी” का, कोई बिन भरोसे रोया, कोई भरोसा कर के रोया।
  • ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कम है,
    कभी खुसी तो कभी गम है
    जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
    दिल तो अभी भी बच्चा है
  • जिंदगी के कई राज है उनको राज ही रहने दो,
    अगर हैं कोई नाराज है तो मना लो उसको नाराज नहीं रहने दो

 

Spread the love
Ritu Raj:

This website uses cookies.