Radha Krishna Shayari

Radha Krishna Status in Hindi ll Best radharani Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts.

 

छीन लू तुम्हे
दुनिया से यह मेरे बस में नहीं
पर कोई तुम्हे मेरे दिल से निकल दे ये किसी के वश में नहीं

 

फर्क होता है , किस्मत और लकीर में अगर कुछ चाहो और वो न मिले तो समझ लेना की कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में !! सुप्रभात जय श्री कृष्णा

 

प्रभु में तन और मन दोनों समर्पित हो तो जिंदगी सवर जाये । इस धरती पर मनुष्य जीवन मिलना सफल हो जाय ।

छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोई

 

कृष्ण उठत, कृष्ण चलत, कृष्ण शाम-भोर है।
कृष्ण बुद्धि, कृष्ण चित्त, कृष्ण मन विभोर है॥
कृष्ण रात्रि, कृष्ण दिवस, कृष्ण स्वप्न-शयन है।
कृष्ण काल, कृष्ण कला, कृष्ण मास-अयन है॥
कृष्ण शब्द, कृष्ण अर्थ, कृष्ण ही परमार्थ है।
कृष्ण कर्म, कृष्ण भाग्य, कृष्ण ही पुरुषार्थ है॥
शुभ प्रभात 🙏🏻

badhe से बढ़ा तूफान भी अपना रास्ता बदल लेता है जब तुम्हारा भक्त राधे राधे बोल देता है

मन मंदिर में सुमिरौ राधे श्याम को
वहाँ नहीं कोई ताला हैं,
जब जब विपदा आई जगत पे
यही राधे स्याम बने रखवाले हैं…!!

वीरान मत समझ मेरे दिल को ये बंशी वाले ..🌷
तेरे खयालो की की दुनियाँ यह बसती है

बरसाने की राधिका और नंदगाव के श्याम
इन दोनों के चरणों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम

लाख करो तुम पूजा पाठ चाहे करो तीरथ हजार
बिना राधे कृष्णा जाप ये जीवन बेकार

तुमने रोती हुई आँखों को हँसाया है सदा,🌹🌹

तेरा नाम कब लेना है प्यारे ये तो सारे जाने,
हम तो तेरे आशिक है तेरे नाम के दीवाने!!

मेरे तो गिरधर गोपाल और राधे शयाम दूसरा कोई नहीं

श्री राधे कृष्णा का चेहरा आंखों में समाए कब से बैठा हूँ!!
श्री राधे कृष्णा की याद में हर गम भुलाए बैठा हूँ!!
मिल जायेगे राधे कृष्णा उसके इंतजार में पलकें बिछाए बैठा हूँ …!!

Spread the love
Ritu Raj:

This website uses cookies.