सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 54 गेंदों में नाबाद 129 रन ठोक दिए। टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) इन दिनों गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे है। विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने के बाद अब कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाका किया है। मनीष पांडे ने मंगलवार को सर्विसेस के खिलाफ खेले मुकाबले में 54 गेंदों में 129 रन ठोक दिए। मनीष पांडे ने कर्नाटक का स्कोर 20 ओवर में 250 रनों तक पहुंचा दिया। पांडे के अलावा ओपनर देवदत पड्डिकल ने भी 43 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली।
मनीष पांडे (Manish Pandey) की तूफानी पारी का आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बल्लेबाज ने 129 रनो में से 108 रन तो छक्के-चौकों से ही बना डाले। पांडे ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए। मतलब 22 गेंदों में ही उन्होंने 108 रन ठोके डाले।
मनीष पांडे (Manish Pandey) की इस पारी को टी20 की बेस्ट पारियों में से एक कहा जायेगा तो गलत नहीं होगा।
पांडे ने 129 रन बनाते ही दूसरी सबसे बड़ी टी20 पारी खेलने वाले भारतीय हो गए है। इस मामले में 147 रनों के साथ नंबर 1 पर श्रेयस अय्यर हैं। वहीं पांडे ने 129 रनों की पारी के साथ ऋद्धिमान साहा (129), ऋषभ पंत(128*) और मुरली विजय (127) को पीछे छोड़ दिया।
मनीष पांडे ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। मनीष पांडे (Manish Pandey) ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले की धमक दिखते हुए 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 9 पारियों में 525 रन ठोके थे, जिसमें उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक थे। पांडे ने कुल 22 छक्के लगाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 142 रन था। मनीष पांडे की फॉर्म देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें आखिरी मैच में ही टीम में जगह मिली। पांडे को उस मैच में भी सिर्फ 13 गेंद खेलने का मौका मिला, जिसमें इस बल्लेबाज ने नाबाद 22 रन बनाए।