जाने भारत का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट रश्मि के बारे में जो हिंदी, मराठी और भोजपुरी बोल सकती है

India's first humanoid robot Rashmi who can speak Hindi, Marathi and Bhojpuri.

रश्मि रोबोट  ( Rashmi humanoid Robot )

 हुमनोइड एक रोबोट के प्रकार को कहते हैं जो देखने में मनुष्य के जैसे होते हैं और उनके कुछ काम और व्यवहार भी मनुष्य के जैसे ही होते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( Artificial intelligence ) डालकर रोबोट को इंसानों की तरह बनाने की कोशिश की गई है। रोबोट सोफिया पूरी दुनिया की पहली हुमनोइड रोबोट है। 

क्या आप जानते है कि AI(artificial intelligence) क्या है ?

जाने Role of a Data Scientist और Machine Learning के बारे में

हम आप को बता दे की रोबोट सोफिया की तर्ज पर भारत में भी इंसान जैसी दिखने वाली मशीन बनाई जा रही है। इसे रश्मि नाम दिया गया है। जिसे बनाने में जुटे 38 साल के रंजीत श्रीवास्तव का दावा है कि रश्मि दुनिया की पहली हिंदी बोलने वाली रोबोट है। इसके अलावा रश्मि मराठी, भोजपुरी और फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोल सकती है। हम आप बता दे की रश्मि को बनाने में 50 हजार रुपए का खर्च आया। 

Know about India’s first humanoid robot Rashmi who can speak Hindi, Marathi, and Bhojpuri.

आप जानकर खुशी होगी की रश्मि भी सोफिया की तरह अपनी भावनाएं न सिर्फ व्यक्त कर पाएगी, बल्कि लोगों के चेहरे को पहचान पाएगी।  सोफिया को 2015 में हॉन्ग कॉन्ग की हैनसन रोबोटिक्स लिमिटेड ने बनाया था। सोफिया को 2017 में सऊदी अरब की नागरिकता भी मिल चुकी है।

जाने विस्तार दुनिया की पहली हुमनोइड रोबोट सोफ़िया के बारे में

जब रोबोट रश्मि पहुँची RJ Raunak यही की बऊआ के पास तो देखे क्या हुआ आगे

India’s first human robot | Rashmi | Red FM | Meet With Sara || Arrive Entertainment

 

Spread the love
Vinay Kumar: