Smart phone निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार Motorola Edge और Motorola Edge plus स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। हम आप को बता दे की ग्राहकों को इन दोनों स्मार्टफोन में तीन कैमरे, एचडी डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर के साथ बैटरी का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में dual stereo speakers दिए हैं। हम आप को ये भी बता दे की कंपनी ने अभी तक मोटोरोला एज और एज प्लस की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
ये भी पढ़े : OPPO A92 हुआ लॉन्च, आइये जानते है फ़ोन को Specifications, Camera और Price
जाने क्या है Price of Motorola Edge and Motorola Edge plus in India
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Motorola Edge की कीमत का एलान नहीं किया है। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी इस smartphone की कीमत 40,000 से लेकर 50,000 रुपये के बीच रखेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को black color और Midnight Magenta color ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं Motorola Edge+ की बात करे तो यह स्मार्ट फ़ोन $999 (करीब 76,400 रुपये) के price tag के साथ बाजार में उतारा गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को 14 मई से बेचना शुरू की जाएगी।
Specification of Motorola Edge
स्क्रीन साइज की बात करे तो मोटोरोला एज में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 एसओसी चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-स्टॉक पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफॉटो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी दिया है।
Connectivity and battery backup of Motorola Edge
कनेक्टिविटी के की बात करे तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी भी दिया गया है , जो 18 वॉट TurboPower चार्जिंग फीचर से लैस है।
Features of Motorola Edge Plus
Display
6.7-inch ‘Endless Edge’ curved OLED display
Full HD+ resolution (1080 x 2400)
90Hz refresh rate
21:9 aspect ratio
Cameras
Triple rear camera system:
Main: 108-megapixel, 1/1.33in sensor size, f/1.8 aperture, optical stabilisation (OIS)
Zoom: 3x optical, 8MP, 1/2.25in, f/2.4, OIS
Wide (117-degrees) & Macro: 16MP, f/2.2
Punch-hole selfie camera, 25MP
6K video to 30fps
120fps slow-mo
Hardware specification
5,000mAh battery, TurboPower Wired (18W) & Wireless (15W) fast-charging
Qualcomm Snapdragon 865 processor, 12GB RAM (LPDDR5)
5G connectivity: mmwave & Sub-6GHz
Water repellent design (no IP rating)
Stereo speakers by Waves Audio
In-display fingerprint scanner
256GB storage (UFS 3.0)
9.6mm thick
Software
Android 10 operating system
New MY UX, Moto app
Motorola Edge और Motorola Edge plus में difference
Motorola Edge | Motorola Edge plus |
6.7-inch OLED screen, 21:9 aspect ratio, 90Hz | 6.7-inch OLED screen, 21:9 aspect ratio, 90Hz |
HDR10+ | HDR10+ |
4,500mAh battery | 5,000mAh battery |
64MP main camera | 108MP main camera |
5G sub-6GHz only | 5G mmwave & sub-6GHz |
SD765, 6GB RAM | Qualcomm SD865, 12GB RAM |
Motorola Edge Plus Images