अब YouTube पर फ्री में देख सकेंगे फिल्में, हुई नए फीचर की शुरुआत

अब YouTube पर फ्री में देख सकेंगे फिल्में, हुई नए फीचर की शुरुआतअब YouTube पर फ्री में देख सकेंगे फिल्में, हुई नए फीचर की शुरुआत

अब YouTube पर फ्री में देख सकेंगे फिल्में, हुई नए फीचर की शुरुआत

यूट्यूब पे आप अब तक आपको यूट्यूब पर पूरी फिल्म देखने के लिए पैसे देने होते है और आपको दो ऑप्शन मिलते है, या तो आप फिल्म रेन्ट पर देख सकते हैं या फिर इसे खरीद सकते हैं। हालांकि कुछ फिल्म्स आप फ्री भी देख लेते हैं जो आमतौर पर पुरानी होती हैं। अब YouTube में नया बदलाव होने वाला है और कंपनी नया फीचर ला रही है जिसके तहत यूजर्स यूट्यूब पर फ्री में फिल्में देख सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक एक नया फीचर आ रहा है जिसे फ्री टु वॉच कहा जाएगा और इसके तहत यूजर्स फ्री में यूट्यूब पर फिल्में देख सकते हैं। हालांकि फ्री फिल्म्स में आपको विज्ञापन दिखाए जाएंगे लेकिन गूगल ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि एक फिल्म में कितने विज्ञापन होंगे और उनकी फ्रिक्वेंसी क्या होगी।

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब पर फ्री मीलने वाली फिल्मों में पॉप ऐड्स दिखेंगे जो फिल्म के दौरान लगातार कुछ समय पर दिखते रहेंगे और इस फीचर को कंपनी ने अक्टूबर में ही शुरू किया था, लेकिन यह पिछले हफ्ते से दिख रहा है।

जैसा की पता चला है की कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी ने हॉलीवुड स्टूडियोज के साथ के साथ पार्टनर्शिप की है। इस लिस्ट मे 100 फिल्में हैं और आने वाले समय में और भी फिल्में ऐड की जाएगी. इनमें द टर्मिनेटर, हैकर्स,स सेव्ड और रॉकी सीरीज की फिल्में शामिल हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड की फिल्में नहीं हैं, लेकिन आने वाले समय में बॉलीवुड की फिल्में भी आ सकती हैं. कंपनी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

यूट्यूब प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर रोहित धवन ने AdAge से कहा है कि कंपनी ये नया फीचर्स एडवर्टाइजर्स और यूजर्स दोनों के ही डिमांड और हित को देखते हुए लाया जा रहा है और ये दोनों के लिए फायदेमंद होगा। यूजर्स को फ्रि फिल्में देखने को मिलेंगे और विज्ञापनकर्ताओं को विज्ञापन करने का मौका मिलेगा।

Spread the love
FacebookFacebookTwitterTwitterLinkedinLinkedinPinterestPinterestMixMixWhatsappWhatsappInstagramInstagramEmailEmail
Vinay Kumar: