OPPO A92 हुआ लॉन्च, आइये जानते है फ़ोन को Specifications, Camera और Price

OPPO A92 launched, let's know the specifications and price of the phone

बहुत इंतज़ार के बाद आखिरकार Oppo A92 लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन पिछले कुछ समय से लीक्स में देखा जा रहा था। यह oppo A series का लेटेस्ट मॉडल है। हम आप को बता दे कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज़ में Oppo A52 को भी लॉन्च किया है। 

ये भी पढ़े : इंडिया में Motorola Edge और Motorola Edge plus की features, Price और release date

OPPO A92 हुआ लॉन्च, आइये जानते है फ़ोन को Specifications

Oppo A92 को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की specification हाल में ही लीक हो गयी थी यह स्मार्टफोन देखने में  Oppo A72 के समान हैं। यह भी अफवाह रही है कि ओप्पो चुनिंदा बाजारों में ओप्पो ए72 को और अन्य में ओप्पो ए92 को एक समान स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च कर सकती है। नया ओप्पो ए92 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और बड़ी बैटरी से लैस आता है।

Oppo A92 price in India

New Oppo A92 pre Order  के लिए ओप्पो की आधिकारिक मलेशियाई वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Oppo A92 की कीमत MYR 1199 जोकि indian Price में लगभग 21,000 रुपये है।ओप्पो ने नए स्मार्टफोन को ट्विलाइट ब्लैक और शाइनिंग व्हाइट रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है। इसकी आधिकारिक सेल 9 मई से शुरू होगी।

क्लिक करे और पहले से फ़ोन आर्डर करे New Oppo A92 pre Order

Oppo A92 specifications

Performance

Display

Camera

Battery

  • 128 GB + 256 GB Expandable
  • Dual SIM: Nano + Nano
  • Supports Indian bands
  • VoLTE
  • Fingerprint sensor

Oppo A92 Looks and Color Image

Oppo A92 camera
Oppo A92 price in India
Spread the love
Vinay Kumar: